सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

कुछ बातें हमारे बारे में

 मैं एक वैदिक ज्योतिषी हूँ। मेरी रुचि लोगो को ज्योतिष की जानकारी देने और आत्म-निर्देशित करने की है और मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हूं। हालाँकि, मेरा मुख्य उद्देश्य आपको अपने जीवन के बारे में स्पष्टता और अंतर्दृष्टि देना है और साथ ही आपको हमारे चारों ओर घूमने वाली विभिन्न ऊर्जाओं के आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इसके अलावा, आप मुझसे विवाह परामर्श, करियर और व्यवसाय, प्रेम और संबंध, धन और संपत्ति, करियर के मुद्दों और बहुत कुछ के बारे में भी संपर्क कर सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने सभी ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार करता हूं और उनके साथ संबंध बनाने की प्रयास करता हूं। मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरी
हाल की पोस्ट

ज्योतिषी इफेक्ट

 [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के बालों का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को दांपत्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ धन संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ती है। क्योंकि कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है। [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा। [14/4/2022, 13:34] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: कुंडली का भाव कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंध आपसी

कुंडली में कुछ खास ग्रह स्थित है

 1. कुंडली के ग्यारहवे भाव में सूर्य, पांचवे में गुरु तथा बारहवें में शुक्र इस बात का सूचक है कि यह व्यक्ति पूर्वजन्म में धर्मात्मा प्रवृत्ति का और लोगों की मदद करने वाला हो सकता है। 2. लग्न में उच्च राशि का चंद्रमा हो तो ऐसा व्यक्ति पूर्वजन्म में सद् विवेकी वणिक यानि एक अच्छा व्यापारी रहा होगा। 3. चार या इससे अधिक ग्रह जन्म कुंडली में नीच राशि के हों तो हो सकता है कि ऐसे व्यक्ति ने पूर्वजन्म में आत्महत्या की होगी। 4. यदि जन्म कुंडली में सूर्य छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो या तुला राशि का हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में भ्रष्ट जीवन व्यतीत करना वाला हो सकता है। 5. लग्न या सप्तम भाव में यदि शुक्र हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में राजा या प्रसिद्ध सेठ रहा होगा। ऐसे व्यक्ति ने जीवन के सभी सुखों को भोगा होगा। 6. लग्नस्थ गुरु इस बात का सूचक है कि जन्म लेने वाला पूर्वजन्म में वेदपाठी ब्राह्मण था। यदि जन्मकुंडली में कहीं भी उच्च का गुरु होकर लग्न को देख रहा हो तो बालक पूर्वजन्म में धर्मात्मा, सद्गुणी, साधु या तपस्वी रहा होगा। 7. लग्न, एकादश, सप्तम या चौथे भाव में शनि इस बात का सूचक है कि व्यक्ति पूर्

प्रसव संबंधित कुछ खास बातें

 प्रशव घर कोई भी कमरा हो सकता है इसको मुख्य घर न समझे यदि बालक के जन्म समय में लग्न तुला , वृश्चिक , कुम्भ , मेष , कर्क , हो तो प्रसव के घर का द्वार पूर्वमुख था। यदि कन्या धनु मीन मिथुन लग्न में बालक का जन्म हो तो प्रसूतिघर का द्वार उत्तर की ओर था। जन्म लग्न वृष लग्न हो तो प्रसूति द्वार पश्चिम मुख होगा। जन्म समय सिंह और मकर लग्न हो तो प्रसूता द्वार दक्षिण होना चाहिए। इसी प्रकार अपने प्रसूति घर के बारे में जानकारी सही मिलान करके भी जन्म समय के समय की सही गलत की जानकारी देख सकते है ज्योतिष विद्या में बालक के जन्म लेते ही रोने सम्बन्धी जानकारी से भी सही गलत समय की पहचान की जा सकती है बालक के जन्म समय में मेष , वृष , सिंह , मिथुन , तुला लग्न हो तो बालक जन्म लेते ही रोया करते है । कुम्भ, कन्या लग्न वाले बालक कुछ रोदन करते है कर्क , वृश्चिक , धनु , मीन लग्न में जन्मे बालक जन्म लेते ही नहीं रोते , ये कुछ समय बाद रोते है। मेष ,वृष , मिथुन , सिंह , तुला लग्नों बालक का जन्म हो तो यह बालक सब ज्ञान को भूलकर बहुत रोदन करता है कुम्भ और कन्या लग्न वाले कुछ समय के लिए रोते है। बालक के जन्म कुंडली से ज

लाल किताब के कुछ बेहतरीन उपाय जो दिल को छूजाए

 *🛕 ज्योतिष ज्ञानामृत 🛕* *लाल किताब के ये 46 रामबाण उपाय, बदल देंगे आपकी किस्मत*  1 शनि दृष्टि दोष दूर करने के लिये उड़द की दाल के 4 बड़े शनिवार को प्रात: सिर से 3 बार एंटी क्लाकवाइज (उलटा) घुमाकर कौओं को खिलाएं। (सात शनिवार करो)। 2 शनि कृपा पाने के लिये शनिवार के दिन आठ नंबर का जूता (लैदर का) शनि का दान मांगने वाले को ‘ऊँ सूर्य पुत्राय नम:’  आठ बार कहकर दें।  3 ऊपरी बाधायें दूर करने के लिये। काले घोड़े को 1-1/4 किलो काले चने शुक्रवार को खिलाओ तथा शनिवार को उसके पिछले दायें पैर की नाल लेकर शनिवार को ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर U इस आकार में लगाएं। 4 लक्ष्मी प्राप्ति करने के लिये शुक्रवार को अंधविद्यालय में 27 संतरे अंधे बच्चों को खिलाएं। 5 बच्चों की पढ़ाई में अधिक अंक पाने हेतु किसी अंधे बच्चे या लड़की को अपना पुत्र या बेटी मानते हुए पुस्तकों का दान करो या वस्त्र तथा फीस देकर मदद करें। 6 नजर टोना-टोटका दूर करने के लिये एक नींबू लेकर रोगी के ऊपर सात बार उलटा घुमाकर उतारें (शनिवार) एक चाकू सिर से पैर तक धीरे-धीरे स्पर्श करते हुए नींबू को बीच से काट दें। दोनों टुकड़े दक्षिण दिशा की ओर

भाग्य के अधीन कम

 आज का हमारा विषय है कर्म( उपाय) तो बहुत किऐ पर हुआ कुछ नहीं, जी हां अक्सर सुनने में आता है कि गुरु जी हमने जो उपाय जिसने बताया वह सब किया परंतु उसका लाभ हमको नहीं मिला... 😞 क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है अगर नही तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें...  मानव का जन्म जिस भी ग्रह नक्षत्र के पाऐ में होता है उसके आगामी 36 वर्ष तक उसकी समस्त जिंदगी उसी पाऐ कि तरह चलती है जैसे अगर आपका स्वर्ण पाद में जन्म हुआ है तो आपका जीवन आगामी 36 वर्ष तक उत्तम तरिके से चलेगी और अगर ताम्र पाद में जन्म है तो आगामी 36 वर्ष जन्म से मध्यम वर्ग की तरह से चलेगी और अगर लौह पाद में जन्म हुआ है तो जन्म काल से आगामी 36 वर्षों तक अधम तरिके से जिंदगी चलेगी इसकी सटीक जानकारी शनि ग्रह से स्पष्ट लगाई जा सकती है,बताता चलुं पायों का चरण लौह ताम्र और स्वर्ण क्रमशः होता है, अगर आपको अपना जन्म चरण पाद का पता न हो तो आप योगिनी दशा फल से भी अनुभव पा सकते हैं,जन्म के तीनों पायों का समयावधि 108 वर्ष होता है,जिसमें मानव का 36 वर्ष लग्जरी लाईफ और 36 वर्ष कष्ट कर लाईफ और 36 वर्ष मध्यम वर्गीय लाईफ जीता है,अगर इनका ध्यान रखा जाऐ तो कुण्डली क

ग्रहों के सपोर्टेड पौधे

 *सत्ताईस नक्षत्रों के वृक्ष* ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रहों का प्रभाव मानव ,जीवो, पेड़ पोधो, सब पर पड़ता है। हर ग्रह का एक नक्षत्र होता है। परन्तु हर नक्षत्र का एक वृक्ष होता है । नक्षत्रो के माध्यम से भी ग्रहों के कुप्रभाव को सही किया जासकता है। कोई भी व्यक्ति अपने नक्षत्र के अनुसार वृक्ष की पूजा करके अपनें नक्षत्र को ठीक कर सकता है। यदि जन्म नक्षत्र अथवा गोचर के समय कोई नक्षत्र पीड़ित चल रहा हो तब उस नक्षत्र से संबंधित वृक्ष की पूजा करने से पीड़ा से राहत मिलती है। नक्षत्रों से संबंधित वृक्ष 1👉 अश्विनी नक्षत्र का वृक्ष :– केला, आक, धतूरा । 2👉 भरणी नक्षत्र का वृक्ष :–केला, आंवला। 3👉 कृत्तिका नक्षत्र का वृक्ष :– गूलर । 4👉 रोहिणी नक्षत्र का वृक्ष :– जामुन । 5👉 मृगशिरा नक्षत्र का वृक्ष :– खैर। 6👉 आर्द्रा नक्षत्र का वृक्ष :– आम, बेल । 7👉 पुनर्वसु नक्षत्र का वृक्ष:– बांस । 8👉 पुष्य नक्षत्र का वृक्ष :– पीपल । 9👉 आश्लेषा नक्षत्र का वृक्ष :– नाग केसर और चंदन। 10👉 मघा नक्षत्र का वृक्ष :– बड़। 11👉 पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- ढाक। 12👉 उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- बड़ और पाकड़।

आखिर क्या है ऐ राहू काल

जिससे भी सुनों वह यही कहता है कि जल्दी जल्दी करो नहीं तो राहू काल लग जाऐगा...राहू काल में ऐ कार्य नहीं होता ओ कार्य नहीं होता कोई टैंसन कि बात आई तो तुम्हारा राहू खराब है,और तो और हद तो तब हो गई जब एक फिल्म में भी इसका डर दिखा कर एक मुम्बईया वाला राजपाल यादव को राहू काल का डर दिखा कर छोटी गंगा बताकर गंदे नाले में कुदा दिया.....😀 आईऐ इस राहु को हम बताते हैं कि यह इतना खराब क्यों है और इसका वास्तव में कारण क्या है वास्तव में ऐ राहू ही डिप्रेशन का कारण है,राहु काल में कोई भी धार्मिक कार्य मात्र इसीलिए करने को मना किया जाता है क्योंकि पूजा पाठ आपके आस्था का प्रतीक होता है,और जब आस्था ही नहीं जगेगी तो पूजा मे मन कैसे लगेगा,और जब पूजा मे मन ही नहीं लगेगा तो फल कैसे मिलेगा,सायद अगर आपने कोई खास पूजा किया होगा तो महसूस किया होगा कि उस समय जीवन से जुड़ी हर गलत बातों का ख्याल ऐसे आता है टाइम टू टाइम जैसे कि लाइव टैलीकास्ट हो रहा है,लेकिन अच्छे कर्म जरा सा भी याद नहीं आते और अगर बहुत मन खिंचने पर आते भी हैं तो ऐसे चले जाता है जैसे कोई मेहमान हो यह सब राहू ही करवाता है इसीलिए इसका ध्यान दिया जाता

Shastri ji - Online Jyotishi

Shastri ji - Online Jyotishi मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना होना या प्रेम और संबंध में होने के बाद भी उचित व्यक्ति से शादी का ना हो पाना और उसमें रुकावटो

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं, जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है, आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं, अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी, आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ होग

मकर राशि का रहस्य

 आइए हम आपकी अपनी मकर राशि पर कुछ विशेष बातों पर चर्चा करें और जाने कि आपका कैसा रहेगा यह मानवीय जीवन, जैसा कि आपको पता ही होगा कि आपकी राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि देवता धारा तली स्थिति पर भोग विलास के देवता माने जाते हैं यानी कि लग्जरी वाहन, भव्य मकान अधिक से अधिक प्रॉपर्टी इत्यादि आपको शौक होता है दूसरे के प्रति समर्पण की भावना जो कि आपको महानता प्रदान करती है तथा सिविल सर्विस में विशेष सफलता प्राप्त करना खास करके कोर्ट कचहरी आईएस विषय जैसी सफलता है आपको विशेष अच्छी लगती है वाद-विवाद के कार्यों में आपका इंटरेस्ट जाते होता है आइए अब आपके राष्ट्रीय प्रमाणिकता के बारे में जान ले क्योंकि हो सकता है कि आप अपने राष्ट्र की प्रमाणिकता को लेकर के कंफ्यूज हो तो आइए हम कुछ चीजों पर ध्यान देते हैं जिससे पता चलेगा कि हां यह वास्तव में आप ही की राशि है जैसे, आपका अंगूठा इतना सख्त जरूर होगा कि वह पीछे झुकने वाला नहीं कहा जाएगा, अंगूठे के नीचे वाला जगह या भाग जिसे शुक्र पर्वत बोलते हैं वह आपका बड़ा होता है, हृदय से बड़ा आपका पेट का होना पेट में गैस का बनना इनके विपरीत परिस्थितियों में पाइल्स

धनु राशि की दुनिया

आइए हम आपका आपके अपने धनु राशि में आपका स्वागत करते हैं आइए जान लेते हैं एक झलक आपके राशि विशेष के मामले में सबसे पहले हम चर्चा करेंगे आपकी सही राशि के पहचान के बारे में जिसमें अगर आपके शारीरिक विशेषता पर देखें तो आपके चेहरे बाहु यानी की भुजा पर पेट तथा छाती पर तिल का अगर निशान है तथा अगर आपके अंगुलियों तथा घुटनों या फिर पैर पर चोट का निशान है और आपके अक्सर करके छोटे बाल होते हैं या छोटे बाल आपको पसंद है और उंगलियों से बड़ी आपकी हथेली है तथा पढ़ने लिखने में आप अच्छे हैं तो यकीनन आप अपने धनु राशि के बारे में पढ़ रहे हैं और आपका राशि का स्वामी बृहस्पति है, आइए आगे आपके राशि के बारे में कुछ विशेष पहलुओं पर चर्चा करेंगे वैसे तो आप पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज होते होंगे शरीर का रंग आपका गेहूं हुआ या फिर साफ होता है और आप गलत बातों को सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते महिलाओं के प्रति बहुत ज्यादा आशक्ति नहीं रहती मूर्खों की संगत आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं जहां पर झूठ और गलत बातें हो रही होती है वहां पर आप रुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, आप हमेशा पर्सनालिटी युक्त और शिक्षित लोगों के साथ में अपन

वृश्चिक राशि के रहस्य

 आपका अपने वृश्चिक राशि में स्वागत है, आइए जानते हैं आपके राशि विशेष की विशेषताओं के बारे में, वैसे तो 12 राशियां किसी न किसी तरीके से ग्रह विशेष को सूचित करते हैं लेकिन उसमें से आपकी यह जो राशि आती है वह बाकी के राशियों के अपेक्षाकृत विशेष खतरनाक आप ही की राशि को माना जाता है ,कारण क्या है कि आपका स्वभाव थोड़ा सा तेज होता है और आपकी प्रवृत्ति गुस्सैल और जिद्दी होती है हालांकि आप में कुछ विशेष क्वालिटिया भी है ऐसा नहीं कि सिर्फ आप में कमी ही है, वैसे कहने के लिए तो आपकी राशि जल तत्व प्रधान है लेकिन आपके जो राशि के स्वामी मंगल ग्रह है उसके कारण आपको एक अलग ही पर्सनालिटी दी गई है वह कहते हैं ना बिच्छू का कांटा कभी पानी नहीं मांगता क्योंकि वह तुरंत मर जाता है इसी तरीके से आपकी भी क्वालिटी है अगर आप किसी के पीछे पड़ जाए तो अपना बदला ले करके ही छोड़ते हैं प्रेम से चाहे तो कोई आपके जिस्म का एक-एक रक्त ले ले लेकिन अगर जबरदस्ती लेना चाहे तो आपका एक बार भी लेने की औकात नहीं होती किसी की आपकी दुश्मनी जो लेने की बात करें उससे बड़ा इस धरती पर भला और कौन मूर्ख हो सकता है, वैसे तो आपकी राशि खतरों के

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी में ल

कन्या राशि की क्वालिटी

 आपका अपने कन्या राशि में स्वागत है आइए आपके राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आप सबके सामने शेयर करते हैं, आप भी अपनी कन्या राशि होने के कारण आपके स्वामी ग्रह बुद्ध नटखट स्वभाव महिला आकर्षण और महफिलों में अपनी पहचान बनाना खास करके महिलाओं का लाडला अगर कोई है तो वह आप यानी कि आपकी राशि वाले होते हैं, जैसा कि नाम से ही जानकारी मिल जाती है कि कन्या कन्या स्वभाव का होने के कारण महिला या लड़कियों की तरह अपने आप को मनमोहक छवि पेश करना आपका स्वाभाविक गुण होता है, आप की सबसे बड़ी पहचान है कि आपकी हथेली में सामान्य लोगों से अधिक रेखाएं होती है, तथा आपके पेट गले पर या फिर कंधे पर तिल का निशान अवश्य होगा अगर आपने देखा होगा आपके इन अंगों पर तिल का निशान है तो आप एक एनल अपने वास्तविक राशि कन्या राशि देख रहे हैं, आपको कान छेदन करवाने का ख्वाहिश बहुत समय से रहता है इत्र का प्रयोग करना आपको अच्छा लगता है तथा अंगुलियों के बड़े नाखून रखना आप का स्वाभाविक गुण है, अगर उचित कन्या के साथ में आपका विवाह होगा या हुआ है तो आपकी संतान आप से अधिक मेधावी होगी आपका आपके पार्टनर के कार

सिंह राशि के रहस्य

 मैं स्वागत करता हूं आपका अपने सिंह राशि में आपके स्वामी ग्रह का नाम सूर्य है, मत करिए इतना गुस्सा क्या जरूरत है इतना गुस्सा करके आगे बढ़ने कि इतना रिस्क लेने से कोई आपको तमगा नहीं  मिलेगा, पढ़े-लिखे रहेंगे तो अपने आप आपको सफलता मिलेगी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हाथ छोड़कर साइकिल चलाना बाइक चलाना गलत रास्तों से गुजर के अपने आप को बहुत ज्यादा प्रतिभावान दिखाने से क्या फायदा बेवजह हड्डियां टूट जाती है और टूटने से अंग विशेष कमजोर पड़ जाता है, जहां तक मैं समझ पा रहा हूं आपके गले पेट या फिर पैर पर तिल का निशान है और अगर ऐसा है तो आप सही राशि पर इस समय अपनी किस्मत को आगे जानना चाह रहे हैं आइए चलते हैं आपके आगे के कुछ पहलुओं के बारे में जानकारी लेने के लिए, देखिए मैं मानता हूं कि आपका स्वभाव ही है दूसरों को प्रसन्न देखना और दूसरे को एक से अच्छे स्थान पर लेकर जाना और उसको पर विशेष पर देखा आपको यह आपको अपने पार्टनर के नजरों में महान जरूर बनाता है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है लेकिन इतना ज्यादा एक्टिव होने से आप अपने वैवाहिक जीवन पर अगर ध्यान नहीं देते तो आपका वैवाहिक जीवन खराब हो जाता

मिथुन राशि का रहस्यमई जानकारी

 अरे वाह आपकी तो मिथुन राशि है क्या बात है आपके स्वामी ग्रह बुध देवता है, महफिलों में कंपनी पहचान बनाने की आप की बहुत पुरानी आदत है रोते हुए को भी हंसा देना और अपने बातों को मना देना आपकी बहुत छोटी सी कलाओं में से एक है, जी मानता हूं कि आपकी जिंदगी में खुशियां नहीं है तो कुछ नहीं और लोगों को आप अपना कायल ना बना दे तो ऐसा कुछ नहीं है लेकिन खुद थोड़ा सा सीरियस हो जाना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि आप दूसरों को हंसाना तो जानते हैं लेकिन खुद की ख्वाहिशों को आप ध्यान नहीं रखते और इस कारण आप काफी हतोत्साहित हो जाते हैं कभी कभार, वैसे तो आपके राशि वाले लोग अक्सर करके साडे 4 फीट से छोटे ही रहते हैं लेकिन अगर आप उससे बड़े हैं तो बहुत अच्छी बात है, मानता हूं कि समाज में कपड़े से पहचान नहीं बनती आदमी की बॉडी पर्सनालिटी से ही बनती है लेकिन फिर भी थोड़ा सा आपको अच्छे कपड़े पहने चाहिए जिससे कि आपके पास में स्थाई रूप से लक्ष्मी वास कर सके आधा रात्रि स्थिति से आप मजबूत होते हैं मैं इसको कह सकता हूं लेकिन इस बात को भी ध्यान रखें कि दिखावटी दुनिया भी पसंद आनी चाहिए ऐसा आपको अपने आपको बनाना चाहिए, कसैली ची

बृष राशि का रहस्यमई जानकारी

वृष राशि में आपका स्वागत है आइए एक झलक आपके जिंदगी के बारे में देख लेते हैं क्या कह रही है आपकी वृष राशि, अगर आपके वृष राशि है तो आपके स्वामी ग्रह शुक्र देवता है जैसा कि आपका नाम से ही परिचय है शुक्र देवता भोग विलास और काम के देवता है अगर आपका एक से अधिक रिलेशनशिप ना हो अक्सर लोगों से आपकी मित्रता ना बन जाए तो आपकी वृष राशि नहीं हो सकती इस बात को ध्यान में रखें आप का स्वाभाविक गुण है कि आप किसी भी को अपना बना सकते हैं यह आपकी बहुत पुरानी कला है आप का स्वामी ग्रह शुक्र आपको काफी काम उत्तेजित व्यक्ति बनाता है आपको बहुत ही सुख में ज्यादा आनंद मिलता है आपके जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है जो भोग विलास नहीं कर पा रहा है उसकी जिंदगी क्या खाक है, आपको स्त्रियों के शौक सिंगार की चीजें आंतरिक दिल से ज्यादा पसंद होती है जैसे इतरा लगाना पाउडर लगाना अच्छे कपड़े पहनना इत्यादि के क्षेत्र में आपको बेहतर रूचि होती है और कहीं अगर आपका चंद्रमा आपके कुंडली में अच्छे हालात में है तो फिर आप अपने पार्टनर से ज्यादा खुद का मेकअप किट आप सुरक्षित रखते हैं और अपने को आप बेहतर बनाने का हमेशा प्रयास करते हैं सुंदर

मेष राशि की रहस्यमय जानकारी

 अगर आप का मेष राशि है तो हम आपका मेष राशि में आपका स्वागत करते हैं आइए एक झलक हम आपके बारे में देख लेते हैं कि क्या कह रही है आपकी मेष राशि आप अगर मेष राशि के हैं तो आपका ब्लड ग्रुप पॉजिटिव होगा, आपको गुस्सा जल्दी आता होगा, आपको झूठ पसंद नहीं, बॉडी कलर आपका गेहुआ होगा, बॉडी पर्सनालिटी भी आपकी अच्छी होगी, सामाजिक स्तर पर आपको एक बेहतर मान सम्मान प्राप्त होगा, पढ़ाई लिखाई आपकी सामान्यतः अच्छी होगी, सर्विस विशेष में आपको बड़ी सर्विस करना या गवर्नमेंट सर्विस की तरफ आपका प्रमुख फोकस होगा, यह खास करके आप का मेष राशि का उच्च का मंगल होने से माना जाएगा या फिर केंद्र में अगर आपके कुंडली के 1,4,7,8 और बारहवें भाव में अगर मंगल चाहे उच्च का हो या नीच का हो लेकिन अगर केंद्र में है तो आपको मांगलिक बना रहा है तथा मांगलिक होने के साथ ही साथ आप पर उपरोक्त बातें हंड्रेड परसेंट लागू होती है, अगर उपरोक्त बातें आप पर हंड्रेड परसेंट लागू नहीं हो रही है तो आप चेक करें आप की मेष राशि नहीं है, अगर आप 30 साल के पहले कोई सर्विस पा गए हैं और उसमें आपकी कितनी भी अच्छी सैलरी क्यों ना हो लेकिन फिर भी आप उसमें संत