सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेष राशि की रहस्यमय जानकारी

 अगर आप का मेष राशि है तो हम आपका मेष राशि में आपका स्वागत करते हैं आइए एक झलक हम आपके बारे में देख लेते हैं कि क्या कह रही है आपकी मेष राशि

आप अगर मेष राशि के हैं तो आपका ब्लड ग्रुप पॉजिटिव होगा, आपको गुस्सा जल्दी आता होगा, आपको झूठ पसंद नहीं, बॉडी कलर आपका गेहुआ होगा, बॉडी पर्सनालिटी भी आपकी अच्छी होगी, सामाजिक स्तर पर आपको एक बेहतर मान सम्मान प्राप्त होगा, पढ़ाई लिखाई आपकी सामान्यतः अच्छी होगी, सर्विस विशेष में आपको बड़ी सर्विस करना या गवर्नमेंट सर्विस की तरफ आपका प्रमुख फोकस होगा,

यह खास करके आप का मेष राशि का उच्च का मंगल होने से माना जाएगा या फिर केंद्र में अगर आपके कुंडली के 1,4,7,8 और बारहवें भाव में अगर मंगल चाहे उच्च का हो या नीच का हो लेकिन अगर केंद्र में है तो आपको मांगलिक बना रहा है तथा मांगलिक होने के साथ ही साथ आप पर उपरोक्त बातें हंड्रेड परसेंट लागू होती है,

अगर उपरोक्त बातें आप पर हंड्रेड परसेंट लागू नहीं हो रही है तो आप चेक करें आप की मेष राशि नहीं है,

अगर आप 30 साल के पहले कोई सर्विस पा गए हैं और उसमें आपकी कितनी भी अच्छी सैलरी क्यों ना हो लेकिन फिर भी आप उसमें संतुष्ट नहीं होंगे, आपको उससे भी अच्छी पोस्ट पर जाना या फिर अच्छे लेवल पर जाने की ख्वाहिश रहेगी और यह ख्वाहिश खासकर आपके जिंदगी में आपके उम्र के 32 साल में वर्षों तक रहेगी, यह ध्यान रखें कि आपका जितना प्रमोशन होगा या जितना ट्रांसफर होगा उतनी ही आपकी लाइफस्टाइल डिवेलप होती जाएगी और आप अपने जिंदगी में 32 वर्ष के बाद ही चैन की नींद लेंगे,

शादी विवाह इत्यादि के मामले में हम बात करें अगर आपका मेष राशि है और केंद्र में आपके मंगल है तो आपको 30 वर्ष के पहले शादी नहीं करनी चाहिए और अगर आपने 30 वर्ष के पहले शादी कर ली है तो आप की वैवाहिक जीवन अच्छी नहीं जा रही होगी, इसका समाधान मंगल ग्रह की शांति करवा कर कुछ हद तक कम किया जा सकता है या फिर 30 वर्ष के पहले अगर आपको शादी करनी है तो उसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ में कम से कम 28 गुण प्राप्त होने चाहिए तथा प्रयास करें भकूट दोष कुंडली में आपस में मिलान पढ़ना आता हूं यानी कि भकूट योग जरूर मिलता हो, अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन खराब ना जाता हूं ऐसा भला कैसे संभव हो सकता है, अब आते हैं हम आपके जिंदगी के कुछ दूसरे पहलुओं पर भी चर्चा करते हैं जैसे कि

अगर आप की मेष राशि है तो जहां तक मैं समझ पा रहा हूं आपके हाथ की उंगलियों से ज्यादा आपकी हथेलियां बड़ी होगी आपका चेहरा हमेशा या मुख्य मंडल हमेशा तेज युक्त होगा तथा आपके शरीर पर यानी कि गले के ऊपर कहीं पर चोट का निशान हो सकता है जो कि लोग देखने पर आसानी से देख सकते होंगे या फिर आपके छाति या चेहरे पर कहीं पर तिल या मस्से का निशान जरूर होगा,

आप अपने कार्य को लेकर के हमेशा एक्टिव रहते होंगे तथा साफ-सफाई आपको अधिक पसंद होगी प्रोफेशन छलका ना यानी कि अपने आपको प्रोफेशनल दिखाना आपका एक आंतरिक जिज्ञासा होती होगी,

क्योंकि आपको अक्सर गवर्नमेंट जॉब तो मिल जाती है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है लेकिन अगर आप खुद का कोई बिजनेस करना चाह रहे हैं तो आपको इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित या सीमेंट से संबंधित या फिर मेडिकल स्टोर में खासकर आपको सफलता प्राप्त होने के अच्छे संकेत होते हैं आप तमाकू या फिर पेट्रोलियम से संबंधित अगर आप व्यवसाय करें तो आपको अधिक सफलता मिलेगी,


आइए लोगों की निगाहों से हम आपका मेष राशि और आपके बारे में जान लेते हैं कि लोग आपको क्या कहते हैं

लोग आपको स्वाभाविक रूप से झगड़ालू प्रवृत्ति या फिर गुरूर वाला हिम्मतवाला और खडूस व्यक्ति कह कर संबोधित कर सकते हैं तथा कुछ हो या ना हो आपके पड़ोसी आपसे ना जले ऐसा हो ही नहीं सकता और अगर ऐसा हो रहा है तो यकीनन यह आपकी कुंडली में इस राशि नहीं हो सकती आप मेष राशि वाले हो और लोग देख करके आपको जेलेना भला ऐसा कैसे संभव हो सकता है, जिस तरीके से आपका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव होना स्वाभाविक गुण है उसी तरीके से आपके जिंदगी में उपरोक्त बातें घटित होना स्वभाविक गुण वत्ता है,

आप लोगों की भावनाओं को नहीं बदल सकते इस बात को ध्यान में रखें इसलिए आप दूसरे की गलतियों को इतना ज्यादा हायपर तरीके से ना लें जिससे कि आपके व्यवहारिकता को लोग गलत तरीके से लेने पर विवश हो जाए,

आपकी जिंदगी प्रोफेशनल है इस बात को आप ध्यान में रखें इसलिए आप अपने आप को बाकी के 8 राशियों की अपेक्षाकृत ज्यादा उत्तेजित ना करें क्योंकि यह आप का स्वाभाविक गुण होता है आपके साथ में लव रिलेशन के लिए या फ्रेंडशिप के मामले में ज्यादा लोग एक्टिव नहीं हो पाते क्योंकि आपके विचारों से अक्सर करके डरते हैं या आपका ऑस्टन नेचुरल लोगों से फ्रेंडशिप नहीं हो पाती आपको अपना उचित पार्टनर जब मिलेगा तो हो सकता है कि कुछ फीलिंग आपके अंदर हो सकती है अन्यथा के हालात में आपको बहुत ज्यादा लोगों से लगाओ रखना आपकी खूबियों में शामिल नहीं है,

आर्थिक पक्ष के मामले में अगर हम बात करें तो आर्थिक पक्ष आपका मजबूत रहेगा इसमें कोई संदेह की बात नहीं है बस आप थोड़ा सा अपने आपको यह समझ कर आगे बढ़े कि हां आप वास्तव में कुछ बेहतर करने के लिए ही इस धरती पर आए हैं,

इस बात को ध्यान में रखें कि मांगलिक लोगों की जन्म 1000 में अधिकतम 1 से 2 परसेंटेज होती है और आप जैसे लोग अपने परिवार के उत्थान के लिए ही जन्म लेते हैं ऐसा मैं और लोग आपको जरूर कहेंगे,

अगर आपको लग रहा है कि आपको गुस्सा बहुत आता है या आपका कार्यक्षेत्र आगे नहीं बढ़ रहा है तो आपको ऐसे हालात में एक उचित क्वालिटी का मूंगा रतन पहनना चाहिए ओरिजिनल तथा अगर गुस्सा बहुत अधिक है तो आपको सीप वाली मोती पहनना आपके लिए सही रहेगा,

वैसे आप जैसे लोग हनुमान जी के बड़े भक्त होते हैं, जिससे अधिकांश समस्याएं वैसे ही दूर हो जाती है लेकिन फिर भी अगर जरूरत पड़ रही है तो उपरोक्त उपाय जरूर करें,

आपके जिंदगी का भाग्यशाली दिन मंगलवार होता है तथा बृहस्पतिवार और रविवार भी आपके लिए अच्छा हो सकता है,

रातो रात करोड़पति वाला आपका शौक बहुत पुराना होता है जिसके कारण अक्सर करके आप जब तक सफलता नहीं मिलती तब तक के लिए हो सकता है कि लॉटरी शेयर मार्केट इत्यादि के क्षेत्र में अपना किस्मत आजमा सकते हैं,

आपका भाग्यशाली अंक 9 होता है तथा आपके जिंदगी के 27 से लेकर के 36 वर्ष का जो समय चक्र होता है वह गोल्डन जुबली है समय होता है अगर आपको अपने बारे में और भी जानकारी चाहिए हो और उपरोक्त बातें हमारी आपको आपके ऊपर लागू हो रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपको विश्व स्तरीय तथा विश्वसनीय स्तर पर सटीक जानकारी देने का यथा उचित अपने ज्ञान के अनुसार प्रयास करूंगा और आपके जीवन में एक बेहतर खुशी लाने का प्रयास करूंगा अगर आपको हमारी बातें अच्छी लगी हो तो एक बार आप सेवा का अवसर जरूर दें... शास्त्री अश्वनी शुक्ला सम्पर्क सूत्र 9919-300-189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं, जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है, आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं, अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी, आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ होग

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी में ल

शास्त्री अश्वनी शुक्ला का संक्षिप्त परिचय

 मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला ग्राम बेलपोखरी, पोस्ट सोनखर,जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद का मूल निवासी हुं तथा मैं ज्योतिष का कार्य करता हुं और इस फिल्ड में मैं 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का भी कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना