सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिंह राशि के रहस्य

 मैं स्वागत करता हूं आपका अपने सिंह राशि में आपके स्वामी ग्रह का नाम सूर्य है,

मत करिए इतना गुस्सा क्या जरूरत है इतना गुस्सा करके आगे बढ़ने कि इतना रिस्क लेने से कोई आपको तमगा नहीं  मिलेगा, पढ़े-लिखे रहेंगे तो अपने आप आपको सफलता मिलेगी ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है हाथ छोड़कर साइकिल चलाना बाइक चलाना गलत रास्तों से गुजर के अपने आप को बहुत ज्यादा प्रतिभावान दिखाने से क्या फायदा बेवजह हड्डियां टूट जाती है और टूटने से अंग विशेष कमजोर पड़ जाता है, जहां तक मैं समझ पा रहा हूं आपके गले पेट या फिर पैर पर तिल का निशान है और अगर ऐसा है तो आप सही राशि पर इस समय अपनी किस्मत को आगे जानना चाह रहे हैं आइए चलते हैं आपके आगे के कुछ पहलुओं के बारे में जानकारी लेने के लिए,

देखिए मैं मानता हूं कि आपका स्वभाव ही है दूसरों को प्रसन्न देखना और दूसरे को एक से अच्छे स्थान पर लेकर जाना और उसको पर विशेष पर देखा आपको यह आपको अपने पार्टनर के नजरों में महान जरूर बनाता है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है लेकिन इतना ज्यादा एक्टिव होने से आप अपने वैवाहिक जीवन पर अगर ध्यान नहीं देते तो आपका वैवाहिक जीवन खराब हो जाता है यही कारण है कि अगर आपकी अभी तक शादी नहीं हुई है तो अच्छी बात है और अगर हो गई है तो आप की पहली शादी में अनबन बन जाती है यानी की बातें बिगड़ जाती हैं बहुत सोच समझकर लोगों के बीच में आने से या समझौता करने से शादी रुक जाती है अन्यथा पहली सगाई टूट जाना आप के जिंदगी का स्वाभाविक गुण माना गया है,सबसे बड़ी बात यह है कि शादी के बाद ही आपका भाग्योदय होता है इसमें कोई संदेह की बात नहीं है आपका व्यवहार थोड़ा सा कठोर है जरूरी नहीं कि सामने वाला व्यक्ति सही हो आप समाज सुधारक नहीं बन सकते इसलिए अपने कठोर पन का परिचय ना दें तो आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि आपका क्रोध लोगों के दिलों में रोष पैदा कर सकता है आपके प्रति और आपके अपने भी आपके विरोधी शामिल हो जाते हैं इसलिए आप ज्यादा उत्तेजित होकर के पागल साबित होने से अच्छा है कि थोड़ा शांत स्वभाव हो करके आगे बढ़ जाइऐ,

चलिए यह तो हो गई आपके बारे में अगर आप सोच रहे हैं कि और सोच के आ रहा है आप लोगों को इतना समय कहां है कि किसी भी टॉपिक को बहुत ज्यादा समझा जाए अगर आप कार्य क्षेत्र के बारे में चिंतित हो करके हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो आपको हम बताना चाहते हैं कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता जरूर मिलेगी कर्म से ज्यादा भाग्य आपका साथ जरूर देता है या देगा आपको रातो रात करोड़पति बनने का सपना देखने से अच्छा रहेगा कि आप कुछ कार्य क्षेत्र में आगे बढ़े जिसमें आप शेयर मार्केट जैसी स्थितियों को ना पकडे अजूबा कम खेले तो आपके लिए सही रहेगा अन्यथा लाभ तो मिलता है लेकिन अचानक धन डूबने की भी शंका बनी रहती है, वैसे हम आपको बताना चाहते हैं कि आप बिजनेस ना करके सर्विस ही करें तो ही आपके लिए सही है,

आइए देख लेते हैं लोग आप को समझते क्या है लोगों के नजरिए में

आपको अक्सर लोग सनकी समझते हैं क्योंकि आप वर्तमान की ध्यान ना देकर के भविष्य के बारे में ज्यादा चिंतित होते हैं इसलिए लोग आपको शंका की दृष्टि से देखते हैं आपके बार-बार बातों पर गुस्सा कर लेने की आदत लोग आपको गढ़वाल सभा वाला मानते हैं या आपको स्श्रिया की दृष्टि से देखते हैं तथा स्वार्थ भावना वाला भी मानते हैं, हां यह अलग बात है कि आप बचपन में या अपने उम्र के पहले बहुत ज्यादा धोखा खाए हैं इसलिए यह आपकी मजबूरी बन गई है कि आपको इस तरीके से रोज का भाजन बनना पड़ता है लेकिन फिर भी क्या करेंगे दुनिया को प्रशंसा करना अच्छा नहीं लगता जब तक उसके बारे में कुछ खास ना किया जाए इससे आपको होपलेस होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है अगर ऐसी स्थितियां आपके साथ में हो रही है तो यकीनन आप अपनी ही राशि सिंह राशि पड़ रहे हैं हम आपको बताना चाहते हैं कि ऐसे हालातों से गुजरने से अच्छा है कि आप बृहस्पतिवार का व्रत करें या फिर भगवान विष्णु की पार्टी विशेष करें हनुमानजी की विभक्ति आप कर सकते हैं गायत्री देवी का मंत्र जाप कर सकते हैं तथा गणेश जी की उपासना आपके लिए सबसे अच्छी मानी जाएगी माणिक रत्न पहन लेने से आपके स्थितियों में काफी हद तक सुधार होने के संकेत दिख जाएंगे,

वैसे वैवाहिक जीवन से बहुत ज्यादा परेशान मत हो जाएगा क्योंकि आपकी लेटकर शादी होने वाली है या लेट कर शादी होगी लेकिन हां आपका पार्टनर एक बेहतर लॉयल्टी पर्सन मिलेगा बस आप अपनी शादी दक्षिण दिशा में मत करिएगा या अगर दक्षिण दिशा में हो रही है तो बचने का प्रयास करिएगा इन केस अगर आपका दक्षिण दिशा में शादी हो गई है तो आपको प्रयास करना चाहिए ससुराल पक्ष पर ज्यादा विश्वास नहीं करना चाहिए या पार्टनर को बहुत ज्यादा मनमानी करने से बचाना चाहिए, अगर आप रविवार का व्रत करें तो आपके इच्छित फल की प्राप्ति होगी तथा सूर्य देवता को जल देना आप अपनी जिंदगी का प्रमुख हिस्सा समझे अगर भाग्य सही तरीके से साथ नहीं देता है तो गेहूं और गुड़ का दान जरूर करें तथा सूर्य के साबर मंत्र का जाप करना आपके लिए सही रहेगा,

उसे आप एक भाग्यशाली इंसान हैं इसलिए आपको धन के मामले ज्यादा घबराना नहीं चाहिए मानव की जिंदगी मानता हूं उतार-चढ़ाव होती है लेकिन बाकी के 8 राशियों के अपेक्षाकृत आप ज्यादा धनवान हो गए ज्यादा आपको कर्ज नहीं लेना पड़ेगा और अगर जो कभी यदा-कदा कर लेना भी पड़े तो उसके चुकता करने के लिए आप को डरने की जरूरत नहीं पड़ती पड़ेगी, कंपटीशन में धमकी खर्च कम करें अन्यथा आपको दिक्कत हो सकती है और आपको बहुत ज्यादा धन अपने पास में लेकर घूमने या घर में नहीं रखना चाहिए अन्यथा चोरी की आशंका रहती है या धन के खो जाने की आशंका रहती है आपको अक्सर अपने ही पैसे रखे हुए भूल जाते हैं, अगर आपको वाहन का सुख मिल रहा है या मिल गया है और आपके घर में कोई जानवर या पक्षी निरंतर रह रहा है या पाला जाता है तो आप सही जगह पर हैं आप अपनी ही राशि सिंह राशि पढ़ रहे हैं आपका ब्लड ग्रुप काफी हद तक पाजटिव हो सकता है,

अगर कार क्षेत्र के बारे में बात करें तो किसी भी कार्य क्षेत्र में आप प्रबंधक के तौर पर सुनिश्चित हो सकते हैं या फिर आप चाहे तो मेडिकल के फील्ड में अगर किस्मत आजमा रहे हैं तो हृदय रोग विशेषज्ञ बन सकते हैं शिशु रोग विशेषज्ञ बन सकते हैं या फिर खेलकूद के क्षेत्र में उचित मार्गदर्शक के रूप में आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं आपको लेखक या संपादक या फिर आज नहीं तुम्हें अगर इंटरेस्ट है तो किस्मत अजमाई है सफलता आपको जल्दी मिलेंगी,

आपके लिए अगर रंग विशेष की बात करें तो सुनहरे लाल रंग या फिर गुलाबी रंग पहनने से आपको मानसिक शांति जरूर मिलेगी तथा अगर किसी अन्य रंग को पहन रहे हैं तो प्रयास करें कि एक लाल रुमाल अपने पास में जरूर रखें,

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अक्सर करके आपको देखने पर ही लगता है कि आपको कोई समस्या विशेष है यानी शरीर आपकी अक्सर करके कमजोर रहती है तथा लेकिन फिर भी परिश्रम आप अधिक करते हैं विकारों में अगर बात करें तो गला पेट आंखों में तकलीफ रक्त से संबंधित समस्या कान का दर्द चर्म रोग तथा पेट की गैस जैसी समस्या का दर्द आपको ज्यादा रहेगा सर्दी जुखाम से आपको बचना चाहिए खास करके युवावस्था में तो आपने ठंडक के समय में कम कपड़े पहन कर के यात्रा जरूर की होगी इसमें तो कोई संदेह की बात नहीं है,

अगर आपको अधिक पानी पीना दही मट्ठा पपीता गोभी आलू टमाटर और आम खाना अधिक पसंद है तो यकीनन आप अपनी सिंह राशि ही पढ़ रहे हैं प्रेम संबंध के मामले में अगर बात करें तो आपकी बस की बात नहीं है प्यार करना क्योंकि आपके बातों से ही आपका पार्टनर गुस्सा हो जाता है इसलिए प्रेम की जाल में ना फंसे आप डायरेक्टली अरेंज मैरिज करें तो आपके लिए सही रहेगा जिंदगी के भाग्योदय के चरणों में अगर बात करें तो आप का भाग्योदय खास करके 28 साल से लेकर के 55 साल के बीच में एक विशेष भाग्य उदय होता है खासकर के 37 से लेकर के 46 वर्ष की उम्र में आप अपनी जिंदगी के 95 पर्सेंट आवश्यकताओं को पूरी कर जाते हैं, अगर उपरोक्त बातें आप पर सटीक बैठ रही है कुछ हद तक और आप चाह रहे हैं कि अपने कुंडली के अनुसार और भी सटीक जानकारी प्राप्त करना तो देर किस बात की आप अभी हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे मैं आपका अपना शास्त्री अश्वनी शुक्ला....9919-300-189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्योतिषी इफेक्ट

 [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के बालों का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को दांपत्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ धन संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ती है। क्योंकि कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है। [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा। [14/4/2022, 13:34] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: कुंडली का भाव कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंध ...

कुछ बातें हमारे बारे में

 मैं एक वैदिक ज्योतिषी हूँ। मेरी रुचि लोगो को ज्योतिष की जानकारी देने और आत्म-निर्देशित करने की है और मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हूं। हालाँकि, मेरा मुख्य उद्देश्य आपको अपने जीवन के बारे में स्पष्टता और अंतर्दृष्टि देना है और साथ ही आपको हमारे चारों ओर घूमने वाली विभिन्न ऊर्जाओं के आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इसके अलावा, आप मुझसे विवाह परामर्श, करियर और व्यवसाय, प्रेम और संबंध, धन और संपत्ति, करियर के मुद्दों और बहुत कुछ के बारे में भी संपर्क कर सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने सभी ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार करता हूं और उनके साथ संबंध बनाने की प्रयास करता हूं। मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी व...

आखिर क्या है ऐ राहू काल

जिससे भी सुनों वह यही कहता है कि जल्दी जल्दी करो नहीं तो राहू काल लग जाऐगा...राहू काल में ऐ कार्य नहीं होता ओ कार्य नहीं होता कोई टैंसन कि बात आई तो तुम्हारा राहू खराब है,और तो और हद तो तब हो गई जब एक फिल्म में भी इसका डर दिखा कर एक मुम्बईया वाला राजपाल यादव को राहू काल का डर दिखा कर छोटी गंगा बताकर गंदे नाले में कुदा दिया.....😀 आईऐ इस राहु को हम बताते हैं कि यह इतना खराब क्यों है और इसका वास्तव में कारण क्या है वास्तव में ऐ राहू ही डिप्रेशन का कारण है,राहु काल में कोई भी धार्मिक कार्य मात्र इसीलिए करने को मना किया जाता है क्योंकि पूजा पाठ आपके आस्था का प्रतीक होता है,और जब आस्था ही नहीं जगेगी तो पूजा मे मन कैसे लगेगा,और जब पूजा मे मन ही नहीं लगेगा तो फल कैसे मिलेगा,सायद अगर आपने कोई खास पूजा किया होगा तो महसूस किया होगा कि उस समय जीवन से जुड़ी हर गलत बातों का ख्याल ऐसे आता है टाइम टू टाइम जैसे कि लाइव टैलीकास्ट हो रहा है,लेकिन अच्छे कर्म जरा सा भी याद नहीं आते और अगर बहुत मन खिंचने पर आते भी हैं तो ऐसे चले जाता है जैसे कोई मेहमान हो यह सब राहू ही करवाता है इसीलिए इसका ध्यान दिया जाता ...