सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं,

जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है,

आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं,

अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी,

आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ होगा, अंगूठा लचीला होगा, गले या फिर दाहिने बाजू पर काले तिल का निशान होगा, और रंग आपका सावला या गेहुआ हो सकता है भाग के चक्कर में मैं आपको ज्यादा विश्वास होता है, हाय हाय एक अलग बात है कि आप पूजा पाठ में जल्दी मन नहीं लगाते लेकिन अगर लगता ही है तो आप उसको बड़ी शिद्दत से करने का प्रयास करते हैं लोगों के सामने पूजा पाठ करना आपको पसंद नहीं, घुटने और एड़ी में दर्द होगा,

वैसे तो आप अनुशासन प्रिय होते हैं लेकिन अपनी बातों को मनमानी तरीके से पेश करने की आप की पुरानी आदत होती है जिसको आपकी जिद कही जा सकती है,

खुद को नियम का पालन करते नहीं लेकिन आप अपने पार्टनर से काफी नियम बध्दता पूर्वक पेश आने का ख्वाहिश करते हैं, पेट का रिलेशन के बारे में जिंदगी के अन्य पदों की अपेक्षाकृत ज्यादा जानकारी रखते हैं लेकिन यही जानकारी जब आप पार्टनर से कभी शेयर करते हैं तो पाटनर आपके चरित्र पर शंका करने लगता है, और आपको अपने वाक्य कुशलता के आधार पर आपको दिल से लज्जित महसूस करवा देता है,

क्योंकि आप जिसके भी साथ में रिलेशनशिप में रहते हैं उसके प्रति बहुत ही ज्यादा लॉयल बनकर रहते हैं लेकिन आपको अपने पार्टनर के साथ ही साथ अतिरिक्त रिलेशनशिप भी होने के अधिक चांसेस रहते हैं क्योंकि आपको नवीनता का खोज करने में आनंद आता है, वैसे तो आपकी शादी एक बार फिक्स होने के बाद रिश्ता कट जाता है लेकिन कई मामलों में आपको अगर देखा जाए तो एक अच्छे वैवाहिक जोड़े के रूप में आप सामने भी आते हैं,

आइए लोगों के नजरिए से भी देख लेते हैं कि आपको लोग क्या कहते हैं,

वैसे तो आपके यार दोस्तों की कमी नहीं होती और ना ही अपनों की कमी होती है लेकिन आपकी आदतों के कारण लोग आपको जिद्दी स्वार्थी,अशिष्टाचारी,और कामचोर समझते हैं तथा इसके साथ ही साथ आपको आपके विपरीत लिंग के लोग कामीं या फिर अय्याश प्रवृति का समझते हैं,

आपको अपने इन आदतों पर विराम लगाना चाहिए जिससे लोग आप पर विश्वास कर सके हां यह अलग बात है कि आपने अपनी जिंदगी में बहुत सारे धोखे खाए हैं और परिश्रम के अलावा भाग्य पर आपका कम भरोसा है लेकिन जरूरी नहीं कि उसकी भरपाई आप उसकी अपेक्षा अब दूसरे से भी रखें आपकी जिंदगी के आप मालिक हैं इसमें दूसरे की गलतियों की सजा आप निर्धारण नहीं कर सकते अन्यथा आपके साथ में उपरोक्त बातें व्यापक रूप से साबित हो सकती हैं,

आइए एक झलक हम आपके कार्य व्यवसाय पर भी नजर डालकर देख लेते हैं,

वैसे तो शासन करना और बिजनेस करना कोई आपसे सीखे ऐसी आपकी बुद्धि होती है लेकिन फिर भी आपको इलेक्ट्रॉनिक संबंधित कार्य बिजनेस यानी कि आईटी क्षेत्र में सफलता और ठेकेदारी के मामले में आप विशेष प्रदर्शन कर सकते हैं, आपके पास में भूमि और वाहन का सुख आपके जिंदगी में ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता आप इतनी अपनी बुनियाद या पहचान बनाकर चाहते हैं कि आपके नाम को बेच करके भी आपकी आगामी पूस्तें अगर खाए तो भी उनका जीवन निर्वहन अच्छे से हो जाता है, कुल मिलाकर आप बिजनेस या कार्यक्षेत्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं या हो सकते हैं,

आर्थिक पक्ष के मामले में अगर बात करें तो वैसे तो आपको उधार लेना या उधार खाना गलत लगता है लेकिन फिर भी अगर आप जरूरत से पड़ जाए तो उधार लेने से हिचकी चाहते भी नहीं है,

एक बात को विशेष ध्यान में रखना आवश्यक है कि आपके शत्रु हर फील्ड हर कार्य क्षेत्र में अक्सर देखने को मिल जाएंगे इसलिए आप कोई भी बिजनेस या सर्विस करें तो बहुत ही एक्टिविटी के साथ भी करें, वैसे तो आपको अचानक धन हानि का सामना करना पड़ सकता है लेकिन फिर भी आप विचलित नहीं होते,

आप के राशि वालों के लोगों का या आप का भाग्योदय खास करके 25 साल से होना चालू हो जाता है जो कि 32 वर्ष तक जाते-जाते सेटलमेंट होने की तरफ बढ़ जाता है,

वैसे तो आपका कर्म प्रधान राशि होने के कारण आपको कर्मों में ज्यादा विश्वास है लेकिन फिर भी जब आपको ऐसा लगे कि कर्म से  ज्यादा भाग्य के भी की महत्ता होती है तो उस समय आपको नीलम पहनना सही रहेगा जिससे आपका किस्मत आपको बेहतर सहयोग दे सके, और अगर पेट की भी समस्या हो रही है या फिर रिलेशनशिप खराब हो रहा है तो आपके लिए पन्ना रत्न और हीरा रत्न दोनों सही माना जाएगा,

शिक्षा के क्षेत्र में अगर हम बात करें तो आप अगर थोड़ा बहुत भी प्रयास करें तो अधिक शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं जिसमें खास करके आपकी शिक्षा रिसर्च आईटी b.ed इत्यादि अच्छे परीक्षाओं को आप पास जरूर कर जाते हैं यथा उचित जरूरत के हिसाब से आप शिक्षित होते हैं ऐसी आपके राशि की प्रमुखता है,

आपके लिए रविवार मंगलवार और शनिवार अच्छी तिथियों में माने जाते हैं जबकि बुध तथा शुक्रवार आपके लिए हानिकारक साबित होता है,

वैसे तो आपके लिए हर साल भाग्यशाली होता है क्योंकि आपके लिए कर्म ही सब कुछ है लेकिन फिर भी अगर हम बात करें तो 22 से लेकर 40 वर्ष के उम्र के बीच में आप विशेष सफलता प्राप्त करते हैं इसके बीच में आपके पास में वाहन भूमि और मकान इन तीनों में से किसी दो का सपना अवश्य पूरा होता है यथा उचित परिश्रम के हिसाब,

मैं मानता हूं कर्म करना सब का स्वाभाविक गुण है लेकिन फिर भी भाग्य को भी नजरअंदाज नहीं किया जाता क्योंकि आदमी कर्म उसी तरीके से करता है जो उसके भाग्य में होता है कर्म से हम आज तो बदल सकते हैं लेकिन भाग्य को बदलने की क्षमता कर्म में नहीं होता अभी कड़वा सत्य है,

आप कर बैठी है अच्छी बात है लेकिन जो भाग्य बना कर आए हैं उनसे मानसिक रूप से वाद-विवाद करना अच्छी बात नहीं,

हम मानते हैं कि आपको रीति-रिवाज ज्यादा पसंद है लेकिन अत्याधुनिक जमाने में जरूरी नहीं कि हर व्यक्ति को रीति-रिवाज पसंद आए और जो आप कर रहे हैं वह अच्छा है जबकि सामने वाले जो करें वह खराब साबित हो सबका अपना-अपना देखने का नजरिया होता है इसलिए किसी से फालतू का वाद विवाद ना करें यही आपके लिए सही रहेगा,

अगर उपरोक्त फलादेश आप पर कुछ हद तक सटीक लगे हैं और आप अपनी जिंदगी के बारे में और भी कुछ सटीक बातें जानकारी रखना चाहते हैं तो आप नहीं संकोच हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपको विश्वस्तरीय ज्ञान पर प्रमाणित 18 वर्षीय अनुभव के साथ में आपको सलाह देंगे और एक बेहतर भविष्य के तरफ आपका मार्गदर्शन जरूर करेंगे तो देर किस बात की अभी संपर्क करें शास्त्री अश्वनी शुक्ला से यानी हमसे.....9919300189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी में ल

शास्त्री अश्वनी शुक्ला का संक्षिप्त परिचय

 मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला ग्राम बेलपोखरी, पोस्ट सोनखर,जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद का मूल निवासी हुं तथा मैं ज्योतिष का कार्य करता हुं और इस फिल्ड में मैं 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का भी कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना