सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

धनु राशि की दुनिया

आइए हम आपका आपके अपने धनु राशि में आपका स्वागत करते हैं आइए जान लेते हैं एक झलक आपके राशि विशेष के मामले में सबसे पहले हम चर्चा करेंगे आपकी सही राशि के पहचान के बारे में जिसमें अगर आपके शारीरिक विशेषता पर देखें तो आपके चेहरे बाहु यानी की भुजा पर पेट तथा छाती पर तिल का अगर निशान है तथा अगर आपके अंगुलियों तथा घुटनों या फिर पैर पर चोट का निशान है और आपके अक्सर करके छोटे बाल होते हैं या छोटे बाल आपको पसंद है और उंगलियों से बड़ी आपकी हथेली है तथा पढ़ने लिखने में आप अच्छे हैं तो यकीनन आप अपने धनु राशि के बारे में पढ़ रहे हैं और आपका राशि का स्वामी बृहस्पति है,
आइए आगे आपके राशि के बारे में कुछ विशेष पहलुओं पर चर्चा करेंगे
वैसे तो आप पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज होते होंगे शरीर का रंग आपका गेहूं हुआ या फिर साफ होता है और आप गलत बातों को सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते महिलाओं के प्रति बहुत ज्यादा आशक्ति नहीं रहती मूर्खों की संगत आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं जहां पर झूठ और गलत बातें हो रही होती है वहां पर आप रुकना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, आप हमेशा पर्सनालिटी युक्त और शिक्षित लोगों के साथ में अपने लाइफस्टाइल को आगे बढ़ाते हैं जो कि यही अदा आपको आपके विपरीत लिंग के प्रति एक आकर्षण का प्रमुख केंद्र होता है क्योंकि आपका जो कार्यक्षेत्र और जो चरित्र चित्रण है वह बिल्कुल ही आग की तरह पवित्र और साफ है, वैसे तो शादी भी वह आपकी बहुत जल्दी हो सकती है लेकिन फिर भी आप अपने वैवाहिक जीवन को बहुत बड़ा मायने नहीं देते हम यह नहीं कहते कि आप अपने पार्टनर को मानते नहीं है लेकिन फिर भी उनको आवश्यकता से अधिक पॉइंट नहीं देते,
अब आइए एक झलक आपके कार्यक्षेत्र पर भी हम डाल देते हैं,
कार्यक्षेत्र के मामले में अगर हम बात करें तो आप अगर स्वयं का कोई व्यापार या धंधा करें तो आपके लिए सही रहेगा सर्विस का नेम आपको उचित सफलता प्राप्त नहीं होती इसके साथ ही साथ यह जो आपका मान सम्मान का संभाल कर चलने वाली आदत है वह बहुत ही अच्छा है यही आपको मार्केट में एक बेहतर उन्नति की तरफ आगे ले चलती है हां यह अलग बात है कि शनि की साढ़ेसाती में आप की बनी बनाई इमारत भी गिरने लगती है वह अलग की बात है लेकिन अगर आप वस्त्र ऊनी कपड़ा और खेल के सामानों का खास करके व्यवसाय चुने तो उसमें आपको विशेष सफलता प्राप्त हो सकती है,
सर्विस के क्षेत्र में अगर आप वकालत का काम करें या कहीं पर किसी फर्म या कंपनी के या फिर किसी भी सर्विस के अग्रणी पोस्ट पर शामिल हो तो आपको विशेष सफलता मिल सकती है आपको राजनीतिक के क्षेत्र में भी आपको अच्छी सफलता मिलती है तथा इसके साथ ही साथ आप शिक्षक या कोर्ट कचहरी से संबंधित अगर कार्य कर रहे हैं तो आपको उसमें अद्भुत सफलता मिलने के संकेत होते हैं सेना के क्षेत्र में भी आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं इसमें भी आपको विशेष सफलता प्राप्त होगी,
एक पुरानी कहावत है सकल पदारथ है जग माही कर्म हीन नर पावत नाही यानी कि, आपकी थोड़ी सी लापरवाही के कारण वात विकार पीलिया जोर मलेरिया मोटापा कमर दर्द, चर्म रोग घुटने का दर्द इत्यादि की समस्या आपको मात्र छोटी सी गलती के कारण सहज रूप से हो सकती है या हो जाती होगी,
प्रेम प्रसंग में आपको बहुत बचकर रहना चाहिए क्योंकि आपकी फीलिंग इतनी अधिक है कि किसी के भी प्रति अटैचमेंट हो सकती है इसलिए आप इतना नजदीक आने का प्रयास ना करें यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है,
आइए आपके एक झलक दिल कार और वर्सेस रेडियो पर भी ध्यान दे दें जिससे कि आपको किसी भी कार्य विशेष में सफलता विशेष मिलने के अच्छे संकेत बने,
आपके लिए बृहस्पतिवार का दिन खास करके तथा रविवार और सोमवार आपके लिए विशेष लाभकारी साबित हो सकते हैं या इसमें आपको विशेष सफलता प्राप्त होगी आपके लिए शुक्रवार शनिवार खास करके बच के रहने की जरूरत होती है अन्यथा दिक्कतें हो सकती हैं कार्यक्षेत्र में,
वैसे तो आप बृहस्पति वाले हैं थोड़ा सा दिमाग लगा कर के हर दिन और हर साल को आप बेहतर बना सकते हैं लेकिन फिर भी अगर हम बात करें तो 12 साल की उम्र में आप एक बार पहली बार अपनी जिंदगी की प्रतिभा को दिखाते हैं तथा 123 से लेकर के 30 साल के बीच में निरंतर आप सफलताओं को प्राप्त करते हुए आगे बढ़ते चले जाते हैं और आपको एक बेहतर रिस्पॉन्स मिलती है इसमें कोई संदेह की बात नहीं थोड़ा सा रूट है सबकी जिंदगी में आती है लेकिन आपके जिंदगी के इन पहलुओं में खास सफलता आपको प्राप्त,
एक चीज आपको खास करके ध्यान में रखने की आवश्यकता है क्योंकि आप विशेष बुद्धि प्रधान राज के अंतर्गत आते हैं इसलिए आपको वृषभ मिथुन मीन कन्या और तुला राशि वालों से थोड़ा बचकर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों से आपके अक्सर करके मानसिक विवाद हो जाते हैं इसलिए इन लोगों से ज्यादा संबंध ना रखें,
जिंदगी में दो छोटे बालों को जरूर ध्यान में रखें मैं मानता हूं आप पढ़े लिखे हैं और आपको किसी की बातें बर्दाश्त नहीं होती इसी कारण आप अक्सर कर के बाद विशेष को लेकर गुस्सा हो जाते हैं और आप अपने ही शहरों से दूरियां बना लेते हैं और इसी कारण लोग आपको जिद्दी और घमंडी बोलते हैं लेकिन एक बार यह भी सोचिए कि क्या आप अकेले किसी के विचार को बदल सकते हैं,
मेरे हिसाब से अगर खुद अगला अपने तरफ से बदलाव नहीं लाना चाह रहा है तो आपके परेशान होने से चिल्लाने से गुस्सा होने से या कोई गलत बात बोल देने से अगले के अंदर सुधार नहीं होगा इसलिए सिर्फ मैं यही कहूंगा कि आप अपने ही दुनिया में आगे बढ़े और ज्यादा परेशान होने से बचे,

क्योंकि यह दुनिया बुद्धिमानों की कद्र तो करती है लेकिन कड़वा सच सुनने की क्षमता नहीं रखती इसलिए थोड़ा सा गुस्से पर कंट्रोल रखें फ्यूचर ग्रोथ आपका अच्छा है 95% तक आपकी लग्जरी लाइफ रहेगी अगर कुंडली में कोई विशेष कमी नहीं है तो अगर आपको अपनी जिंदगी से जुड़े और भी किसी रहस्य के बारे में जानकारी चाहिए या किसी ऐसी जानकारी से या समस्या से आप परेशान है जिसका समाधान नहीं मिल पा रहा है तो देर किस बात की आप तुरंत हम से संपर्क कर सकते हैं मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला आपको जरूर यथा उचित ज्ञान के अनुसार सहायता प्रदान करूंगा और आपके बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतर सलाह जरूर मिलेगा तो देर किस बात की अभी संपर्क करें...9919-300-189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्योतिषी इफेक्ट

 [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के बालों का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को दांपत्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ धन संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ती है। क्योंकि कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है। [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा। [14/4/2022, 13:34] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: कुंडली का भाव कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंध ...

कुछ बातें हमारे बारे में

 मैं एक वैदिक ज्योतिषी हूँ। मेरी रुचि लोगो को ज्योतिष की जानकारी देने और आत्म-निर्देशित करने की है और मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हूं। हालाँकि, मेरा मुख्य उद्देश्य आपको अपने जीवन के बारे में स्पष्टता और अंतर्दृष्टि देना है और साथ ही आपको हमारे चारों ओर घूमने वाली विभिन्न ऊर्जाओं के आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इसके अलावा, आप मुझसे विवाह परामर्श, करियर और व्यवसाय, प्रेम और संबंध, धन और संपत्ति, करियर के मुद्दों और बहुत कुछ के बारे में भी संपर्क कर सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने सभी ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार करता हूं और उनके साथ संबंध बनाने की प्रयास करता हूं। मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी व...

आखिर क्या है ऐ राहू काल

जिससे भी सुनों वह यही कहता है कि जल्दी जल्दी करो नहीं तो राहू काल लग जाऐगा...राहू काल में ऐ कार्य नहीं होता ओ कार्य नहीं होता कोई टैंसन कि बात आई तो तुम्हारा राहू खराब है,और तो और हद तो तब हो गई जब एक फिल्म में भी इसका डर दिखा कर एक मुम्बईया वाला राजपाल यादव को राहू काल का डर दिखा कर छोटी गंगा बताकर गंदे नाले में कुदा दिया.....😀 आईऐ इस राहु को हम बताते हैं कि यह इतना खराब क्यों है और इसका वास्तव में कारण क्या है वास्तव में ऐ राहू ही डिप्रेशन का कारण है,राहु काल में कोई भी धार्मिक कार्य मात्र इसीलिए करने को मना किया जाता है क्योंकि पूजा पाठ आपके आस्था का प्रतीक होता है,और जब आस्था ही नहीं जगेगी तो पूजा मे मन कैसे लगेगा,और जब पूजा मे मन ही नहीं लगेगा तो फल कैसे मिलेगा,सायद अगर आपने कोई खास पूजा किया होगा तो महसूस किया होगा कि उस समय जीवन से जुड़ी हर गलत बातों का ख्याल ऐसे आता है टाइम टू टाइम जैसे कि लाइव टैलीकास्ट हो रहा है,लेकिन अच्छे कर्म जरा सा भी याद नहीं आते और अगर बहुत मन खिंचने पर आते भी हैं तो ऐसे चले जाता है जैसे कोई मेहमान हो यह सब राहू ही करवाता है इसीलिए इसका ध्यान दिया जाता ...