सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बृष राशि का रहस्यमई जानकारी

वृष राशि में आपका स्वागत है आइए एक झलक आपके जिंदगी के बारे में देख लेते हैं क्या कह रही है आपकी वृष राशि,

अगर आपके वृष राशि है तो आपके स्वामी ग्रह शुक्र देवता है जैसा कि आपका नाम से ही परिचय है शुक्र देवता भोग विलास और काम के देवता है अगर आपका एक से अधिक रिलेशनशिप ना हो अक्सर लोगों से आपकी मित्रता ना बन जाए तो आपकी वृष राशि नहीं हो सकती इस बात को ध्यान में रखें आप का स्वाभाविक गुण है कि आप किसी भी को अपना बना सकते हैं यह आपकी बहुत पुरानी कला है आप का स्वामी ग्रह शुक्र आपको काफी काम उत्तेजित व्यक्ति बनाता है आपको बहुत ही सुख में ज्यादा आनंद मिलता है आपके जिंदगी का एक छोटा सा हिस्सा है जो भोग विलास नहीं कर पा रहा है उसकी जिंदगी क्या खाक है,
आपको स्त्रियों के शौक सिंगार की चीजें आंतरिक दिल से ज्यादा पसंद होती है जैसे इतरा लगाना पाउडर लगाना अच्छे कपड़े पहनना इत्यादि के क्षेत्र में आपको बेहतर रूचि होती है और कहीं अगर आपका चंद्रमा आपके कुंडली में अच्छे हालात में है तो फिर आप अपने पार्टनर से ज्यादा खुद का मेकअप किट आप सुरक्षित रखते हैं और अपने को आप बेहतर बनाने का हमेशा प्रयास करते हैं सुंदरता विशेष को सामान्य इत्यादि के मामले में,
पैसा तो आपके पास में बहुत रहता होगा पैसे को लेकर चिंतित नहीं होते हैं आप क्योंकि पैसे के बल पर आप अपनी शान ओ शौकत ज्यादा दिखाने का प्रयास करते हैं, भागदौड़ की जिंदगी आपको ज्यादा पसंद होगी सेल्फी लेना आपकी जिंदगी के खूबियों में से एक है, आपकी संभवत शारीरिक लंबाई चौड़ाई अधिक होती होगी आने की बॉडी पर्सनालिटी आपकी आकर्षण होती है या होगी हां शुक्र अगर कमजोर है तो शरीर आपका दुर्बल होगा लेकिन आपके अंदर विपरीत लिंग के प्रति चाहत बहुत ज्यादा होती है आपको तीखे बस तू खाना ज्यादा पसंद होते हैं यानी की चटपटी चीजें खाना आपके शौक में शामिल होता है,
आपके गाल या फिर अंगुली पर या फिर इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर तिल का निशान ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता अगर आप के 3 अंगों में से कहीं एक पर भी तिल का निशान नहीं है तो आपकी यह वृषभ राशि नहीं है और अगर है तब तो आप की यही राशि है,
आप भोग विलास पर अपने जिंदगी के 75% हिस्से यानी कि पैसे इत्यादि आप खर्चा करते हैं,
अगर आप अपने आदतों में सुधार नहीं रखते और एक से अधिक रिलेशनशिप में आते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं जाएगा और आप कितना भी बचकर रहें आपका पार्टनर आप पर शंका ना करें ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि आपकी चंचल प्रवृत्ति जो है उसको आप कंट्रोल कर नहीं सकते इसलिए पार्टनर का शंका करना आपका या आपके ऊपर स्वाभाविक रूप से लागू होता है, आपको रिलेशनशिप में ज्यादा लंबे तक रोक पाना किसी भी विपरीत लिंग के बस की बात नहीं है क्योंकि आप एक से अधिक रिलेशनशिप में ज्यादा विश्वास करते हैं,
आपको अधिक खाना तथा अधिक सेक्स करना इन दोनों की भूख आपके जिंदगी के प्रमुख हिस्सों में से एक होगी, और इसी कारण आपकी शादी के बाद आपके पार्टनर आपसे अक्सर करके रूठ जाते होंगे या रूठ जाएंगे इसलिए आदतों पर कंट्रोल रखना आप का स्वाभाविक गुण होना चाहिए अन्यथा के हालात में आपको हमारी जरूरत पड़ सकती है...
यह तो हो गई आपके जिंदगी के काले चिट्ठे के बारे में एक नजर आपके कार्यक्षेत्र पर भी डाल लेते हैं आपको कॉस्मेटिक का बिजनेस या महिला प्रसाधन से संबंधित या फिर कपड़े से संबंधित शराब रेस्टोरेंट होटल संगीत तेल व्यवसाय सोने चांदी का व्यवसाय हस्त कला से संबंधित कार्य बाग बगीचे से संबंधित कार्य इत्र का व्यवसाय या फिर पत्रकारिता में आपको बेहतर सफलता प्राप्त होने के अच्छे संकेत होते हैं आपको भूमि संबंधी कार्यों में भी अच्छी सफलता मिल सकती है इसलिए अगर आप राशि विशेष के आधार पर बात करें तो आपको लेखपाल कानूनगो जैसे पोस्टों पर कम समय में जल्दी सफलता मिल सकती है और अधिक जानकारी के लिए आप अपने कुंडली का विवेचन करा सकते हैं,
कुछ आपकी कमियां विशेष है जिसको सुधारना चाहिए जैसे किसी के डराने धमकाने से आप उसके विरोधी बन जाते हैं इस पर कंट्रोल करना चाहिए तथा स्वास्थ्य विशेष के मामले में आपको फ्लैटनेस और हीमोग्लोबिन को विशेष ध्यान में रखना चाहिए तथा भोजन इतिहास पर कंट्रोल करने की आवश्यकता होती है ज्यादा काल्पनिक होना अच्छा नहीं है,
अगर आपको लग रहा है कि पैसे इत्यादि आपके पास में उचित तरीके से नहीं रह रहे हैं या बचत नहीं हो पा रही है खर्चे अधिक हो रहे हैं और आप उस को कंट्रोल करना चाह रहे हैं तो आपको शुक्र के साबर मंत्र का जाप करना चाहिए और अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चित्र का प्रयोग आपको करना चाहिए खास करके ऐसा करने से आपको विशेष लाभ प्राप्त हो सकता है,
वैसे तो आप लोगों को प्रेम में धोखा अक्सर देते हैं लेकिन अगर आपको प्रेम में अक्सर धोखा मिलता हो तो आपको इत्र का प्रयोग करना आवश्यक होता है इससे आपको प्रेम में कम धोखे मिलेंगे,
चर्म रोग और हिमोग्लोबिन बार-बार आपका कम हो रहा हो तो आपके लिए शुक्र का रत्न हीरा पहनना सबसे अच्छा रहेगा तथा अगर दांपत्य जीवन खराब जा रहा है तो भी आपको हीरे का रत्न पहनना ज्यादा सही रहेगा,
कपड़े त्याग के मामले में नीला और जामुनी रंग आपके लिए अच्छा रहेगा ऐसा करने से या इसका प्रयोग करने से आपको मानसिक रूप से शांति मिलेगी आप चाहे तो हल्का सफेद रंग या फिर गुलाबी रंग भी कपड़ों में चुन सकते हैं या फिर ऐसा रुमाल रख सकते हैं,
आपके लिए भाग्यशाली दिन कि अगर हम बात करें तो शुक्रवार काफी अच्छा रहता है शनिवार के दिन भी कभी कभार आपके कुछ कार्य विशेष बन सकते हैं इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है आप अपनी जिंदगी के 24 वर्षों से लेकर के 33 वर्ष के अंदर कार्य क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं लेकिन अगर आपको इन समय में सफलता प्राप्त नहीं हो रही है तो आपको अपने कुंडली का विवेचन करवा लेना चाहिए और अगर उपरोक्त बातें आप पर लागू हो रही है तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं हम आपकी यथा उचित ज्ञान के अनुसार आपके जिंदगी में बेहतर खुशियां लाने का उचित प्रयास जरूर करेंगे आपका अपना शास्त्री अश्वनी शुक्ला धन्यवाद सम्पर्क सूत्र 9919-300-189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं, जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है, आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं, अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी, आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ होग

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी में ल

शास्त्री अश्वनी शुक्ला का संक्षिप्त परिचय

 मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला ग्राम बेलपोखरी, पोस्ट सोनखर,जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद का मूल निवासी हुं तथा मैं ज्योतिष का कार्य करता हुं और इस फिल्ड में मैं 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का भी कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना