सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कुंडली में कुछ खास ग्रह स्थित है

 1. कुंडली के ग्यारहवे भाव में सूर्य, पांचवे में गुरु तथा बारहवें में शुक्र इस बात का सूचक है कि यह व्यक्ति पूर्वजन्म में धर्मात्मा प्रवृत्ति का और लोगों की मदद करने वाला हो सकता है।

2. लग्न में उच्च राशि का चंद्रमा हो तो ऐसा व्यक्ति पूर्वजन्म में सद् विवेकी वणिक यानि एक अच्छा व्यापारी रहा होगा।

3. चार या इससे अधिक ग्रह जन्म कुंडली में नीच राशि के हों तो हो सकता है कि ऐसे व्यक्ति ने पूर्वजन्म में आत्महत्या की होगी।

4. यदि जन्म कुंडली में सूर्य छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो या तुला राशि का हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में भ्रष्ट जीवन व्यतीत करना वाला हो सकता है।

5. लग्न या सप्तम भाव में यदि शुक्र हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में राजा या प्रसिद्ध सेठ रहा होगा। ऐसे व्यक्ति ने जीवन के सभी सुखों को भोगा होगा।

6. लग्नस्थ गुरु इस बात का सूचक है कि जन्म लेने वाला पूर्वजन्म में वेदपाठी ब्राह्मण था। यदि जन्मकुंडली में कहीं भी उच्च का गुरु होकर लग्न को देख रहा हो तो बालक पूर्वजन्म में धर्मात्मा, सद्गुणी, साधु या तपस्वी रहा होगा।

7. लग्न, एकादश, सप्तम या चौथे भाव में शनि इस बात का सूचक है कि व्यक्ति पूर्वजन्म में शुद्र परिवार से संबंधित हो सकता है और हो सकता है कि उसने कई पाप भी किए होंगे।

8. जिस व्यक्ति की कुंडली में चार या इससे अधिक ग्रह उच्च राशि के या स्व राशि के हों तो पूर्व जन्म में वह व्यक्ति बहुत ही उत्तम योनि में जन्मा हो सकता है।

9. यदि लग्न या सप्तम भाव में राहु हो तो व्यक्ति की पूर्व मृत्यु स्वभाविक रूप से नहीं हुई यानि हो सकता है उसकी हत्या हुई होगी।

10. कुंडली में स्थित लग्नस्थ बुध स्पष्ट करता है कि व्यक्ति पूर्वजन्म में वणिक (व्यापारी) का पुत्र होगा और वह जीवनभर कई तरह के क्लेशों से परेशान हुआ होगा।

11. सप्तम भाव, छठे भाव या दशम भाव में मंगल की उपस्थिति यह बताती है कि यह व्यक्ति पूर्वजन्म में क्रोधी स्वभाव का होगा तथा कई लोग इससे परेशान भी रहे हो होंगे।

12. गुरु शुभ ग्रहों से दृष्ट हो या पंचम या नवम भाव में हो तो जातक पूर्वजन्म में संन्यासी रहा होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुछ बातें हमारे बारे में

 मैं एक वैदिक ज्योतिषी हूँ। मेरी रुचि लोगो को ज्योतिष की जानकारी देने और आत्म-निर्देशित करने की है और मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हूं। हालाँकि, मेरा मुख्य उद्देश्य आपको अपने जीवन के बारे में स्पष्टता और अंतर्दृष्टि देना है और साथ ही आपको हमारे चारों ओर घूमने वाली विभिन्न ऊर्जाओं के आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इसके अलावा, आप मुझसे विवाह परामर्श, करियर और व्यवसाय, प्रेम और संबंध, धन और संपत्ति, करियर के मुद्दों और बहुत कुछ के बारे में भी संपर्क कर सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने सभी ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार करता हूं और उनके साथ संबंध बनाने की प्रयास करता हूं। मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी व...

Shastri ji - Online Jyotishi

Shastri ji - Online Jyotishi मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना होना या प्रेम और संबंध में होने के बाद भी उचित व्यक्ति से शादी का ना हो पा...

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी म...