सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ग्रहों के सपोर्टेड पौधे

 *सत्ताईस नक्षत्रों के वृक्ष*

ज्योतिष के अनुसार 9 ग्रहों का प्रभाव मानव ,जीवो, पेड़ पोधो, सब पर पड़ता है। हर ग्रह का एक नक्षत्र होता है। परन्तु हर नक्षत्र का एक वृक्ष होता है । नक्षत्रो के माध्यम से भी ग्रहों के कुप्रभाव को सही किया जासकता है।


कोई भी व्यक्ति अपने नक्षत्र के अनुसार वृक्ष की पूजा करके अपनें नक्षत्र को ठीक कर सकता है। यदि जन्म नक्षत्र अथवा गोचर के समय कोई नक्षत्र पीड़ित चल रहा हो तब उस नक्षत्र से संबंधित वृक्ष की पूजा करने से पीड़ा से राहत मिलती है।


नक्षत्रों से संबंधित वृक्ष


1👉 अश्विनी नक्षत्र का वृक्ष :– केला, आक, धतूरा ।

2👉 भरणी नक्षत्र का वृक्ष :–केला, आंवला।


3👉 कृत्तिका नक्षत्र का वृक्ष :– गूलर ।


4👉 रोहिणी नक्षत्र का वृक्ष :– जामुन ।


5👉 मृगशिरा नक्षत्र का वृक्ष :– खैर।


6👉 आर्द्रा नक्षत्र का वृक्ष :– आम, बेल ।


7👉 पुनर्वसु नक्षत्र का वृक्ष:– बांस ।


8👉 पुष्य नक्षत्र का वृक्ष :– पीपल ।


9👉 आश्लेषा नक्षत्र का वृक्ष :– नाग केसर और चंदन।


10👉 मघा नक्षत्र का वृक्ष :– बड़।


11👉 पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- ढाक।


12👉 उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र का वृक्ष :- बड़ और पाकड़।


13👉 हस्त नक्षत्र का वृक्ष :– रीठा।


14👉 चित्रा नक्षत्र का वृक्ष :– बेल।


15👉 स्वाति नक्षत्र का वृक्ष :– अर्जुन।


16👉 विशाखा नक्षत्र का वृक्ष :– नीम।


17👉 अनुराधा नक्षत्र का वृक्ष :– मौलसिरी।


18👉 ज्येष्ठा नक्षत्र का वृक्ष :– रीठा।


19👉 मूल नक्षत्र का वृक्ष :– राल का पेड़।


20👉 पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष :– मौलसिरी/जामुन।


21👉 उत्तराषाढ़ा नक्षत्र का वृक्ष :– कटहल।


22👉 श्रवण नक्षत्र का वृक्ष :– आक।


23👉 धनिष्ठा नक्षत्र का वृक्ष :– शमी और सेमर।


24👉 शतभिषा नक्षत्र का वृक्ष :– कदम्ब।


25👉 पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष :– आम।


26👉 उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का वृक्ष :– पीपल और सोनपाठा।


27👉 रेवती नक्षत्र का वृक्ष :– महुआ।


इनकी पूजा करने से नक्षत्रों का दोष दूर हो जाता है। प्रतिदिन इन पेडो़ के दर्शन मात्र से नक्षत्र का दोष दूर हो जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं, जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है, आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं, अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी, आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ होग

तुला राशि की जिंदगी

 आपका अपने तुला राशि में आपका स्वागत है आपके तुला राशि के बारे में आपको विश्वास करने के लिए हम कुछ बातें यहां पर आपके सामने शेयर करते हैं, जैसा कि आपको पता होगा और अगर आपको नहीं पता तो हम आपको बता दें कि आपके राशि का स्वामी शुक्र ग्रह है, अगर यह वास्तव में आपकी ही राशि है तो आपके हथेली में अपेक्षाकृत अधिक रेखाएं होंगी, और इसके साथ ही साथ आपके इंद्रिय यानी कि गुप्तांग पर या फिर चेहरे पर तिल का चिन्ह और कनिष्ठ का अंगुली के नीचे दो से तीन रेखाएं अवश्य होंगी अगर ऐसा है तो यकीनन यह आपकी ही राशि है और आप अपनी ही राशि में अब आगे की जानकारी के लिए आगे बढ़ रहे हैं, आपके जिंदगी में एक से अधिक रिलेशनशिप होने के योग हैं तथा सबसे बड़ी सौभाग्य की बात यह है कि अगर जय विशेष आपका साथ ना दे तो बेशक रिलेशन कई लोगों के साथ में होता है लेकिन आप शादी अपने ही मन से पारिवारिक सहमति से अरेंज मैरिज करते हैं अगर आप अपने पार्टनर के कहे अनुसार चलते हैं तो आपको बेहतर सफलता मिलने के अच्छे संकेत होते हैं यही नहीं अन्य राशियों के अपेक्षाकृत आपको स्वप्न अधिक आते हैं वैसे तो संतान के कोई कमी नहीं रहेगी आपकी जिंदगी में ल

शास्त्री अश्वनी शुक्ला का संक्षिप्त परिचय

 मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला ग्राम बेलपोखरी, पोस्ट सोनखर,जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद का मूल निवासी हुं तथा मैं ज्योतिष का कार्य करता हुं और इस फिल्ड में मैं 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का भी कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,  मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं। आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं, जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,  संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान, उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना