सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भाग्य के अधीन कम

 आज का हमारा विषय है कर्म( उपाय) तो बहुत किऐ पर हुआ कुछ नहीं,

जी हां अक्सर सुनने में आता है कि गुरु जी हमने जो उपाय जिसने बताया वह सब किया परंतु उसका लाभ हमको नहीं मिला... 😞

क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है अगर नही तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें... 

मानव का जन्म जिस भी ग्रह नक्षत्र के पाऐ में होता है उसके आगामी 36 वर्ष तक उसकी समस्त जिंदगी उसी पाऐ कि तरह चलती है जैसे अगर आपका स्वर्ण पाद में जन्म हुआ है तो आपका जीवन आगामी 36 वर्ष तक उत्तम तरिके से चलेगी और अगर ताम्र पाद में जन्म है तो आगामी 36 वर्ष जन्म से मध्यम वर्ग की तरह से चलेगी और अगर लौह पाद में जन्म हुआ है तो जन्म काल से आगामी 36 वर्षों तक अधम तरिके से जिंदगी चलेगी इसकी सटीक जानकारी शनि ग्रह से स्पष्ट लगाई जा सकती है,बताता चलुं पायों का चरण लौह ताम्र और स्वर्ण क्रमशः होता है, अगर आपको अपना जन्म चरण पाद का पता न हो तो आप योगिनी दशा फल से भी अनुभव पा सकते हैं,जन्म के तीनों पायों का समयावधि 108 वर्ष होता है,जिसमें मानव का 36 वर्ष लग्जरी लाईफ और 36 वर्ष कष्ट कर लाईफ और 36 वर्ष मध्यम वर्गीय लाईफ जीता है,अगर इनका ध्यान रखा जाऐ तो कुण्डली का न केवल फलादेश सही जाता है वरन् जातक को उपाय भी लाभदायक होते हैं,इन सबके बाद नम्बर आता है कुल दोश और पित्र दोश का जो कि अपना प्रभाव बंधन दोश के रूप में सामने आते हैं और इनके भी कारण कोई उपाय उचित तरिके से कार्य नहीं करते.... इसके बारे में हम अगले पोस्ट में चर्चा करेंगे.... 

लेख शास्त्री अशवनी शुक्ला लगातार 11 सालों का अनुभव प्राप्त

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ज्योतिषी इफेक्ट

 [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार व्यक्ति के शरीर के बालों का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करता है। कुंडली में यदि शुक्र ग्रह की स्थिति खराब होती है तो व्यक्ति को दांपत्य में होने वाली समस्याओं के साथ-साथ धन संबंधी समस्याएं भी उठानी पड़ती है। क्योंकि कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है। [14/4/2022, 13:33] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा। [14/4/2022, 13:34] अगर आप फ्री की चाहत रखते हैं तो कृपया ऐसा विचार त्याग दें: कुंडली का भाव कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंध ...

कुछ बातें हमारे बारे में

 मैं एक वैदिक ज्योतिषी हूँ। मेरी रुचि लोगो को ज्योतिष की जानकारी देने और आत्म-निर्देशित करने की है और मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हूं। हालाँकि, मेरा मुख्य उद्देश्य आपको अपने जीवन के बारे में स्पष्टता और अंतर्दृष्टि देना है और साथ ही आपको हमारे चारों ओर घूमने वाली विभिन्न ऊर्जाओं के आध्यात्मिक ज्ञान से सशक्त बनाना है। इसके अलावा, आप मुझसे विवाह परामर्श, करियर और व्यवसाय, प्रेम और संबंध, धन और संपत्ति, करियर के मुद्दों और बहुत कुछ के बारे में भी संपर्क कर सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट रहते हैं। मैं अपने सभी ग्राहकों के साथ व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार करता हूं और उनके साथ संबंध बनाने की प्रयास करता हूं। मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव प्राप्त होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का कार्य करता हुं,  तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी व...

आखिर क्या है ऐ राहू काल

जिससे भी सुनों वह यही कहता है कि जल्दी जल्दी करो नहीं तो राहू काल लग जाऐगा...राहू काल में ऐ कार्य नहीं होता ओ कार्य नहीं होता कोई टैंसन कि बात आई तो तुम्हारा राहू खराब है,और तो और हद तो तब हो गई जब एक फिल्म में भी इसका डर दिखा कर एक मुम्बईया वाला राजपाल यादव को राहू काल का डर दिखा कर छोटी गंगा बताकर गंदे नाले में कुदा दिया.....😀 आईऐ इस राहु को हम बताते हैं कि यह इतना खराब क्यों है और इसका वास्तव में कारण क्या है वास्तव में ऐ राहू ही डिप्रेशन का कारण है,राहु काल में कोई भी धार्मिक कार्य मात्र इसीलिए करने को मना किया जाता है क्योंकि पूजा पाठ आपके आस्था का प्रतीक होता है,और जब आस्था ही नहीं जगेगी तो पूजा मे मन कैसे लगेगा,और जब पूजा मे मन ही नहीं लगेगा तो फल कैसे मिलेगा,सायद अगर आपने कोई खास पूजा किया होगा तो महसूस किया होगा कि उस समय जीवन से जुड़ी हर गलत बातों का ख्याल ऐसे आता है टाइम टू टाइम जैसे कि लाइव टैलीकास्ट हो रहा है,लेकिन अच्छे कर्म जरा सा भी याद नहीं आते और अगर बहुत मन खिंचने पर आते भी हैं तो ऐसे चले जाता है जैसे कोई मेहमान हो यह सब राहू ही करवाता है इसीलिए इसका ध्यान दिया जाता ...