सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शास्त्री अश्वनी शुक्ला का संक्षिप्त परिचय

 मैं शास्त्री अश्वनी शुक्ला ग्राम बेलपोखरी, पोस्ट सोनखर,जिला संतकबीरनगर, खलीलाबाद का मूल निवासी हुं तथा मैं ज्योतिष का कार्य करता हुं और इस फिल्ड में मैं 18 वर्षीय ज्योतिषीय अनुभव होने के साथ ही साथ वैदिक ज्योतिषी एवं वैदिक तांत्रिक का भी कार्य करता हुं,

 तथा मेरी रुचि और प्रमुख कार्य लोगों को ज्योतिष से जुड़ी विश्वस्तरीय स्तर पर जानकारी देना और उनके साथ जिंदगी में ग्रह जनित समस्याओं का कालचक्र के आधार पर सटीक उपाय करते हुए आत्म-निर्देशित करने का है,

 मैं लोगों के जीवन में स्थिरता लाने के लिए ज्योतिष की नैतिकता के अनुसार काम करता हुं।

आप मुझसे बच्चे(अपने) को गर्भ में लाने(आने) से लेकर उसके(अपने) मृत्युपरांत के सोलह दिन के बाद तक की समस्त ग्रह जनित समस्याओं का सटीक विश्लेषण और समाधान प्राप्त कर सकते हैं,

जैसे गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य इत्यादि के बारे में जानकारी, नवजात शिशु के बार बार स्वास्थ्य को लेकर चिंता के साथ ही साथ उसके उचित व्यवहार हेतु उचित नामकरण से जुड़ी जानकारी या  समस्या का समाधान,

 संतान के व्यवहार या शिक्षा से जुड़ी समस्या और उसका समाधान,

उम्र विशेष हो जाने पर शादी का ना होना या प्रेम और संबंध में होने के बाद भी उचित व्यक्ति से शादी का ना हो पाना और उसमें रुकावटों के आने का समाधान,

काफी परिश्रम करने के बाद भी शिक्षा में उचित रेंक या पर्सेंट की समस्या या उचित शिक्षा ग्रहण करने के बाद भी करियर और व्यवसाय मैं सफलता ना मिलने या पाने के समस्या का समाधान,

 अत्यधिक परिश्रम करने के बाद भी धन और संपत्ति का संरक्षण ना हो पाने का समाधान,

 आय से अधिक व्यय होने के कारण या निवारण पाने का समाधान,

 किसी भी स्वास्थ्य समस्या या बीमारी से बार-बार परेशान होने और उसका समाधान पाने जैसे इत्यादि और भी बहुत कुछ जानकारियों से जुड़े समाधान को विस्वस्निय और विश्वस्तरीय आधार पर सप्रमाणित जानकारी के लिए आप हमारे संपर्क में आ सकते हैं। मेरे द्वारा प्रदान किए जाने वाले उपाय बहुत आसान और प्रभावी होते हैं और अधिकांश समय सटीक साबित होते हैं। इसके अलावा, मेरे ग्राहक मेरे समाधान और उपायों से हमेशा संतुष्ट होते हुए देश ही नहीं वरन् विदेश में भी लाखों लोग हमसे व्यक्तिगत स्तर पर व्यवहार स्थापित कर चुके हैं और अब अगला प्रयास आपके साथ संबंध बनाने की आसा करता हूं। अगर आप भी किसी समस्या से परेशान हैं और अभी तक आपको आपके परेशानी का समाधान या कारण नहीं पता चला है तो आप हमसे निसंकोच संपर्क करें हम हमारे पास में आपकी सभी जानकारी हंड्रेड परसेंट गोपनीय रखतें हैं आपका अपना शास्त्री अश्वनी शुक्ला..... सम्पर्क सूत्र 9919300189

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर क्या है ऐ राहू काल

जिससे भी सुनों वह यही कहता है कि जल्दी जल्दी करो नहीं तो राहू काल लग जाऐगा...राहू काल में ऐ कार्य नहीं होता ओ कार्य नहीं होता कोई टैंसन कि बात आई तो तुम्हारा राहू खराब है,और तो और हद तो तब हो गई जब एक फिल्म में भी इसका डर दिखा कर एक मुम्बईया वाला राजपाल यादव को राहू काल का डर दिखा कर छोटी गंगा बताकर गंदे नाले में कुदा दिया.....😀 आईऐ इस राहु को हम बताते हैं कि यह इतना खराब क्यों है और इसका वास्तव में कारण क्या है वास्तव में ऐ राहू ही डिप्रेशन का कारण है,राहु काल में कोई भी धार्मिक कार्य मात्र इसीलिए करने को मना किया जाता है क्योंकि पूजा पाठ आपके आस्था का प्रतीक होता है,और जब आस्था ही नहीं जगेगी तो पूजा मे मन कैसे लगेगा,और जब पूजा मे मन ही नहीं लगेगा तो फल कैसे मिलेगा,सायद अगर आपने कोई खास पूजा किया होगा तो महसूस किया होगा कि उस समय जीवन से जुड़ी हर गलत बातों का ख्याल ऐसे आता है टाइम टू टाइम जैसे कि लाइव टैलीकास्ट हो रहा है,लेकिन अच्छे कर्म जरा सा भी याद नहीं आते और अगर बहुत मन खिंचने पर आते भी हैं तो ऐसे चले जाता है जैसे कोई मेहमान हो यह सब राहू ही करवाता है इसीलिए इसका ध्यान दिया जाता ...

कुंभ राशि की रहस्यमय जानकारी

 कुंभ राशि में आपका स्वागत है आइए मेरे यानी कि शास्त्री अश्वनी शुक्ला के द्वारा आपको अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ विशेष बातों से परिचय कराते हैं, जैसा कि आपको पता होगा कि आपके कुंभ राशि है जिसके अनुसार आपके राशि के स्वामी शनि देवता है और शनि ग्रह निर्णय ग्रहों के मालिक माने जाते हैं ग्रहों की भाषा में कोई किसी ग्रह से डरे या ना करें लेकिन सनी के नाम से हर व्यक्ति डालता है लेकिन आप एक अकेले ऐसे शतरंज के खिलाड़ी है जो कि आपको रिस्क लेना पसंद होता है, आपका मानना ही है अगर करके देखेंगे नहीं तो पता कैसे चलेगा और यही कारण है कि आप अक्सर करके अपनी जिंदगी में बहुत सी चीजों को खास करके इलेक्ट्रिक चीजों को आप खराब कर जाते हैं, अगर हम बात करें आपके राशि की प्रमाणिकता के आधार पर कि कैसे साबित हो कि यह आपकी ही राशि है तो इसके बारे में कुछ विशेष बातें आपकी राशि को सपोर्ट करती है जिसके बारे में जो बातें यहां पर कहीं जा रही है अगर वह बातें आप पर सपोर्ट करती है तो यकीनन आप की कुंभ राशि ही होगी, आपके हाथ में अगर देखी जाए तो आपकी हस्तरेखा के अनुसार आपकी मध्यमा उंगली सीधी होगी तथा उसके नीचे का जगह उठा हुआ...

कुंडली में कुछ खास ग्रह स्थित है

 1. कुंडली के ग्यारहवे भाव में सूर्य, पांचवे में गुरु तथा बारहवें में शुक्र इस बात का सूचक है कि यह व्यक्ति पूर्वजन्म में धर्मात्मा प्रवृत्ति का और लोगों की मदद करने वाला हो सकता है। 2. लग्न में उच्च राशि का चंद्रमा हो तो ऐसा व्यक्ति पूर्वजन्म में सद् विवेकी वणिक यानि एक अच्छा व्यापारी रहा होगा। 3. चार या इससे अधिक ग्रह जन्म कुंडली में नीच राशि के हों तो हो सकता है कि ऐसे व्यक्ति ने पूर्वजन्म में आत्महत्या की होगी। 4. यदि जन्म कुंडली में सूर्य छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो या तुला राशि का हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में भ्रष्ट जीवन व्यतीत करना वाला हो सकता है। 5. लग्न या सप्तम भाव में यदि शुक्र हो तो व्यक्ति पूर्वजन्म में राजा या प्रसिद्ध सेठ रहा होगा। ऐसे व्यक्ति ने जीवन के सभी सुखों को भोगा होगा। 6. लग्नस्थ गुरु इस बात का सूचक है कि जन्म लेने वाला पूर्वजन्म में वेदपाठी ब्राह्मण था। यदि जन्मकुंडली में कहीं भी उच्च का गुरु होकर लग्न को देख रहा हो तो बालक पूर्वजन्म में धर्मात्मा, सद्गुणी, साधु या तपस्वी रहा होगा। 7. लग्न, एकादश, सप्तम या चौथे भाव में शनि इस बात का सूचक है कि व्यक्ति ...